लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में संघ के शाखा से लौट रहे एक स्वयंसेवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी. लुधियाना के कैलाशनगर स्थित रविन्द्र गोसाई हर रोज की तरह शाखा से वापस लौट रहे थे. इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने सुबह 7:20 मिनट में गोली मार कर हत्या कर दी.रविन्द्र गोसाई रघुनाथ नगर मोहन शाखा प्रमुख थे. वह 58 वर्ष के थे. उनके पीठ और गरदन पर दो गोली मारी गयी.
घटना शहर के बस्ती जोधेवाल क्षेत्र की गगनदीप कॉलोनी में हुई. रविंद्र गोसाई के परिवार का कहना है उनका जमीन विवाद चल रहा था और इसी वजह से उनकी हत्या की गयी है.हत्या के कारणों पर पुलिस कुछ नहीं बोल रही है. एडीसीपी और एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी घटना की सूचना के बाद पहुंच गये .बताया जा रहा है कि शाखा से लौट कर वह आये थे उसी समय बाइक पर दो लोग आए और उन पर दनादन गोलियां चला दीं. इससे रविंद्र गोसाई जमीन पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. गोलियों की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े . इससे पहले कि वह संभलते उनकी मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गया.
केरल : RSS कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर रूप से घायल
सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की तसवीर
पुलिस को सीसीटीवी में आरोपियों की तसवीर मिली है इसमें आरोपी साफ नजर हा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और हमलावरों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा.