undefined
नयी दिल्ली/न्यूयॉर्क : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने द्विपक्षीय सहयोग और भारत के विकास एजेंडा को आगे बढ़ाने के मकसद से, संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर पांच देशों के अपने समकक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने ट्यूनीशिया, बहरीन, लातविया, संयुक्त अरब अमीरात और डेनमार्क के विदेश मंत्रियों के साथ वार्ता की. यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, वार्ता मुख्य रुप से द्विपक्षीय सहयोग पर केंद्रित थी. बैठक के दौरान सुषमा ने ट्यूनीशिया के विदेश मंत्री खेमेइस झानाओई से कहा कि वह 30 और 31 अक्तूबर को नयी दिल्ली में दोनों देशों के बीच होने वाली संयुक्त आयोग की अगली बैठक का इंतजार कर रही हैं.
‘करिश्माई’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्रंप की बेटी ने की मुलाकात, पढ़ें क्या किया ट्वीट
जानें एक पाकिस्तानी महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को क्यों कहा- शुक्रिया…

