हैदराबाद : हैदराबाद में स्कूल की वर्दी पहनकर नहीं आने पर पांचवीं कक्षा की 11 वर्षीय एक छात्रा को सजा के तौर पर लड़कों के शौचालय में खड़े होने के लिए मजबूर किया गया. लड़की के पिता ने यह आरोप लगाया है.इस घटना का विरोध करने के लिए बडी संख्या में अभिभावक एवं स्थानीय लोग यहां आर सी पुरम क्षेत्र में स्थित स्कूल में आज एकत्र हुए.तेलंगाना के आईटी मंत्री के टी रामा राव ने इस घटना की निंदा की और कहा कि वह उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के श्रीहरि से इस विषय पर बात करेंगे.
Hyderabad:11-year-old girl made to stand in boys toilet as a punishment for not wearing proper uniform, child rights activists demand a case
— ANI (@ANI) September 10, 2017
प्रद्युम्न मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र- हरियाणा सरकार और एचआरडी मिनिस्ट्री को नोटिस जारी किया
उन्होंने कहा, इस घटना का मेरी बच्ची पर बहुत बुरा प्रभाव पडा है और उसकी गरिमा को ठेस पहुंची है. पिता ने कहा, मेरी बच्ची अब अपने सहपाठियों के सामने जाने को भी तैयार नहीं है क्योंकि उसे शर्मिंदगी महसूस हो रही है. हालांकि शिक्षिका ने इन आरोपों का खंडन किया और मीडियाकर्मियों से आज कहा कि लडकी ने वर्दी नहीं पहनी थी और उन्होंने उससे केवल इसका कारण पूछा था. शिक्षिका ने कहा कि छात्रा लड़कों के शौचालय के बाहर खड़ी थी और उसे अंदर खड़े होने को कभी नहीं कहा गया.