श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने आज एक पुलिस टीम पर हमला किया जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. जिस स्थान पर यह हमला हुआ है वह कल सुरक्षाकर्मियों के साथ होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की बैठक के स्थल से महज एक किलोमीटर दूर है.
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग बस अड्डे के पास पुलिस कर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कांस्टेबल इम्तियाज अहमद की जान चली गयी जबकि कांस्टेबल शबीर अहमद घायल हो गये. अधिकारी ने बताया कि यह हमला ऐसी जगह पर हुआ है जो कल सीआरपीएफ कर्मियों के साथ होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री की बैठक के प्रस्तावित स्थल से महज एक किलोमीटर दूर है.
#Visuals: 1 policeman killed,2 injured in J&K's Anantnag terrorist attack. Incident took place 500 yards from venue of HM's meeting tomorrow pic.twitter.com/tpbPN7TjrE
— ANI (@ANI) September 9, 2017