28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों की यात्रा पर कश्मीर के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज चार दिनों की यात्रा के लिए कश्मीर रवाना हो गये हैं. यहां वह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है. राज्य में प्रधानमंत्री के विकास पैकेज और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे. श्री राजनाथ सिंह श्रीनगर और जम्मू में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात […]

नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज चार दिनों की यात्रा के लिए कश्मीर रवाना हो गये हैं. यहां वह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है. राज्य में प्रधानमंत्री के विकास पैकेज और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे. श्री राजनाथ सिंह श्रीनगर और जम्मू में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे. वे राज्य में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों से भी मुलाकात करेंगे. उनके साथ केन्द्रीय गृहसचिव श्री राजीव गाबा और गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कश्मीर दौरे पर है.गृह मंत्री राजनाथ सिंह 9 सितंबर से 12 सितंबर के बीच कश्मीर में रहेंगे.

मैं सभी से बात करने के लिए तैयार : राजनाथ सिंह
पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर सभी हितधारकों से चर्चा करने को तैयार हैं. राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि सभी से बातचीत हो. इसलिए जो भी मुझसे मिलेगा, मैं उससे बात करूंगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कश्मीर मुद्दे को हल करने की पूरी मंशा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें