नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज चार दिनों की यात्रा के लिए कश्मीर रवाना हो गये हैं. यहां वह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है. राज्य में प्रधानमंत्री के विकास पैकेज और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे. श्री राजनाथ सिंह श्रीनगर और जम्मू में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे. वे राज्य में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों से भी मुलाकात करेंगे. उनके साथ केन्द्रीय गृहसचिव श्री राजीव गाबा और गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कश्मीर दौरे पर है.गृह मंत्री राजनाथ सिंह 9 सितंबर से 12 सितंबर के बीच कश्मीर में रहेंगे.
Union Home Minister Rajnath Singh to leave for a four day visit of Jammu & Kashmir today
— ANI (@ANI) September 9, 2017