नयी दिल्ली: पाकिस्तान के एक बच्चे के परिवार ने सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भारत में उसके बोन मैरो के उपचार को लेकर मेडिकल वीजा देने के लिए धन्यवाद दिया है.
Need ur help in saving my sister child, he needs bone marrow treatment .#Charity #Lovinglady @Oprah #SAVESMILE #GETBLESSINGFROMMOTHER pic.twitter.com/TTFdmuvUJK
— LataSunil (@Lata_Shardha) August 4, 2017
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान की रहने वाली लता शारदा ने सुषमा स्वराज से अपने रिश्तेदार को मेडिकल वीजा देने का आग्रह किया था. उसने कहा था कि बच्चे का भारत में तत्काल बोन मैरो का इलाज कराया जाना जरूरी है.
pic.twitter.com/fxKCzOsCbc https://t.co/a234gMTwDG
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 21, 2017
सोमवार को महिला ने ट्वीट किया कि उसे जानकारी मिली है कि वीजा का आवेदन मंजूर कर लिया गया है. सुषमा ने बच्चे की तस्वीर के साथ लता के ‘धन्यवाद संदेश’ को ट्विटर पर शेयर किया.