15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

” ”ट्राई जंक्शन ” ” पर चीन कब्जा जमाना चाह रहा है, दुनिया हमारे साथ : सुषमा स्वराज

नयीदिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में कहा कि भारत एवं भूटान के बीच में पड़ने वाले ‘ ‘ट्राई जंक्शन ‘ ‘ पर चीन एकपक्षीय ढंग से कब्जा जमाना चाह रहा है जो भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी […]

नयीदिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में कहा कि भारत एवं भूटान के बीच में पड़ने वाले ‘ ‘ट्राई जंक्शन ‘ ‘ पर चीन एकपक्षीय ढंग से कब्जा जमाना चाह रहा है जो भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और चौकन्ना है. सुषमा ने आज प्रश्नकाल के दौरान कहा कि यह ‘ ‘ट्राई जंक्शन ‘ ‘ भारत, भूटान एवं चीन के बीच में पड़ता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में चीन की सेना ने बुलडोजर एवं अन्य उपकरण ला कर इस क्षेत्र पर एकपक्षीय ढंग से यथास्थिति को खत्म करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि यह भारत एवं भूटान की सुरक्षा सेजुड़ा मुद्दा है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत का स्पष्ट मानना है कि इस क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं को नहीं रहना चाहिए और बातचीत के जरिये ही मुद्दे का हल निकाला जाना चाहिए. उन्होंने पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि भारत और चीन के बीच वर्ष 2012 में एक समझौता हुआ था. इसमें यह तय किया गया था कि इस ‘ ‘ट्राई जंक्शन ‘ ‘ के मुद्दे पर भारत, चीन तथा तीसरा देश मिल कर तय करेंगे.

जरूर पढ़ें :लोहिया, जार्ज और अब मुलायम, आखिर समाजवादी नेताओं को चीन से इतनी चिढ़ क्यों होती है?

उन्होंने कहा कि यह तीसरा देश भूटान है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कोई निर्धारित सीमा नहीं है. चीन चाह रहा था कि वह बुलडोजर और अन्य उपकरण ले कर बटांगला तक पहुंच जाए ताकि एकपक्षीय ढंग से वहां की यथास्थिति को खत्म किया जा सके. सुषमा ने कहा कि इस मुद्दे पर भारत ने चीन के रुख का विरोध किया तथा इस मामले में सभी देश हमारे साथ हैं.

सुषमा ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में इस बात को गलत बताया कि चीन भारत को चारों ओर से घेर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क और चौकन्ना है. ‘ ‘हमें कोई नहीं घेर सकता.’ ‘ चीन की समुद्री ताकत बनने की मंशा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि चीन की यह रणनीति है कि वह हिंद महासागर क्षेत्र के तटवर्ती देशों में बंदरगाहों और अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास कर रहा है. इसमें वो सुविधाएं भी शामिल हैं जो भारत की समुद्री सीमा के पास हैं.

उन्होंने कहा कि वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) पहल के तहत चीन इस क्षेत्र के कई देशों में बुनियादी ढांचा सुविधाओं के विकास के लिए परियोजनाएं प्रारंभ कर रहा है. उन्होंने कहा कि कथित चीन पाकिस्तानआर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को ओबीओआर की प्रमुख परियोजनाओं केरूप में चिह्नित किया गया है, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे के तहत भारतीय भूक्षेत्र से हो कर गुजरता है.

सीमा विवाद पर चीनी मीडिया का नया पैंतरा, कहा- हिंदू राष्ट्रवाद तनाव का कारण

सुषमा ने कहा कि सरकार का यह अटल दृष्टिकोण है कि पाकिस्तान ने वर्ष 1947 से भारत के जम्मू कश्मीर राज्य के हिस्सों पर अवैधरूप से कब्जा कर रखा है. सरकार ने चीन के उच्चतम स्तर के साथ साथ चीनी पक्ष को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उसकी गतिविधियों के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराया है और उन्हें इन गतिविधियों को रोकने के लिए कहा है.

उन्होंने कहा ‘ ‘सरकार भारत की सुरक्षा को प्रभावित करने वाली सभी घटनाओं पर सतत निगरानी रखती है और उसकी हिफाजत के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है. ‘ ‘ विदेश मंत्री ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में यह भी कहा कि भारत अभी भी पंचशील सिद्धांत पर चल रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel