7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO अमरनाथ आतंकी हमलाः सलीम हिम्मत ना दिखाता तो आतंकियों की गोली का शिकार होते कई और

undefined जम्मू : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावों को धता बताते हुए आतंकियों ने बीती रात करीब साढ़े आठ बजे जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बटेंगू में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमला कर गुजरात के सात यात्रियों की जान ले ली. यह मंजर और ज्यादा भयावह होता अगर बस का ड्राइवर सलीम हिम्मत दिखाने में चूक […]

undefined

जम्मू : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावों को धता बताते हुए आतंकियों ने बीती रात करीब साढ़े आठ बजे जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बटेंगू में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमला कर गुजरात के सात यात्रियों की जान ले ली. यह मंजर और ज्यादा भयावह होता अगर बस का ड्राइवर सलीम हिम्मत दिखाने में चूक करता. हमले के बाद बस में सवार यात्रियों ने बताया कि उनकी बस अनंतनाग से 2 किमी दूर पंचर हो गयी थी जिसे ठीक करने में काफी देर हो गयी. जैसे ही बस आगे बढी आतंकियों ने हमला कर दिया.

VIDEO: अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला: दो आतंकी भेद गये यात्रा की दोगुनी सुरक्षा

बस के एक यात्री की मानें तो आतंकी 5-6 की संख्या में थे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे थे. यात्रियों ने कहा कि हमने ड्राइवर से आग्रह किया कि वह बस को न रोके और बढ़ाता रहे. बस के ड्राइवर सलीम ने भी हिम्मत दिखाते हुए बस नहीं रोकी और एक्सिलेटर दबाता चला गया. आतंकी मिलिट्री कैंप तक बस पर गोलियां बरसाते रहे. यात्रियों की मानें तो यह चमत्कार ही है कि इतने लोगों में से 7 लोगों की ही मौत हुई और अन्य बच गये.

IN PICS: आतंकी के मंसूबे भी नहीं डिगा रहे भक्तों के कदम, हर-हर महादेव की गूंज के साथ बढ़ रहा जत्था

सूबे की पुलिस की मानें तो बस नियम विरुद्ध सात बजे के बाद हाईवे पर गयी. सात बजे बाद हाईवे पर यात्रा की अनुमति नहीं दी गयी है. बताया जा रहा है कि उक्त बस रजिस्टर्ड नहीं थी. रोड ओपनिंग पार्टी, जिसके माध्‍यम से लोगों की जिंदगी बचायी जा सकती थी वो 7:30 बजे वापस आ गयी थी और बस पर हमला 8.20 बजे बैटनगो में हुआ जब वो तीर्थयात्रियों को दर्शन करा के बालटाल से मीर बाजार लौट रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें