20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला: दो आतंकी भेद गये यात्रा की दोगुनी सुरक्षा

undefined श्रीनगर : अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकियों ने हमला कर सात श्रद्धालुओं की हत्या कर दी. इस हमले ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. हमला उस स्थिति में हुआ जब यात्रा के लिए सुरक्षाबलों की संख्या पिछले साल से बढ़ाकर लगभग दोगुनी की गयी थी. बाइक पर […]

undefined

श्रीनगर : अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकियों ने हमला कर सात श्रद्धालुओं की हत्या कर दी. इस हमले ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. हमला उस स्थिति में हुआ जब यात्रा के लिए सुरक्षाबलों की संख्या पिछले साल से बढ़ाकर लगभग दोगुनी की गयी थी. बाइक पर आये दो आतंकियों ने ही इस हमले को अंजाम दिया. यात्रा शुरू होने से पहले ही हमले का खुफिया अलर्ट जारी किया गया था. जिसके बाद अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा और पुख्ता की गयी थी.

निगरानी के भी खास इंतजाम

सिर्फ सुरक्षाबल ही नहीं बल्कि तकनीकी तौर पर अमरनाथ यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित संपन्न कराने के इंतजाम किये गये थे. यात्रा की निगरानी के लिए सीसीटीवी, जैमर्स, डॉग स्कॉड की तैनाती की गयी है. वहीं आतंकियों से निपटने के लिए बुलेट प्रूफ बंकर्स भी बनाये गये हैं. इसके अलावा आसमान से भी आतंकी हमलों पर पैनी नजर रखी जा रही है. सेटेलाइट ट्रैकिंग के जरिये आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकामयाब करने की व्यवस्था की गयी है.

सीआरपीएफ ने भेजी रिपोर्ट, पीएमओ में बैठक

सीआरपीएफ की ओर से गृह मंत्रालय को भेजी गयी रिपोर्ट में इसे सीरियल अटैक बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे हमले को लेकर खुफिया रिपोर्ट थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि बिना रजिस्ट्रेशन की गयी बसों को आतंकी निशाना बना सकते हैं. हमले के बाद पीएमओ में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल आपात बैठक की. बैठक में हमले को लेकर समीक्षा की गयी. मंगलवार को दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक बुलायी गयी है.

2.30 लाख का रजिस्ट्रेशन, 40 दिन की यात्रा

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पवित्र अमरनाथ गुफा में हर साल बर्फ का शिवलिंग बनता है. इस साल 2.30 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 की मौत, बोली महबूबा- हर कश्मीरी का सिर शर्म से झुक गया

भारी सुरक्षाबलों की तैनाती

250 अतिरिक्त कंपनियां दी हैं, केंद्र ने पैरामिलिट्री फोर्स की

2000 जवान तैनात किये हैं, सीमा सुरक्षा बल ने

54 अतिरिक्त कंपनी सुरक्षाबल और पांच बटालियन दिये हैं सेना ने

300 किलोमीटर लंबी अमरनाथ यात्रा के लिए 40 हजार सुरक्षाबल तैनात हैं.

श्रद्धालुओं पर हमला बेहद निंदनीय : जेटली

श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमले को बेहद निंदनीय कृत्य बताते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि घटना आतंकवाद को खत्म करने के भारत के संकल्प को और बढ़ायेगा. ट्वीट किया, ‘अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमला बेहद निंदनीय कृत्य है. शोकसंतप्त परिवारों को मेरी संवेदनाएं.’

हमला मानवता विरोधी अपराध: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीर्थ यात्रियों पर हमले को मानवता विरोधी अपराध बताया. सरगना के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का आह्वान किया. सरकार को किसी सुरक्षा खामी का पता लगाने के लिए आदेश देना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel