नयी दिल्ली: रायबरेली में कांग्रेस को कडी टक्कर देने की कोशिश में भाजपा रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ फायरब्रांड हिन्दुत्व नेता उमा भारती को चुनावी मैदान में उतारने पर विचार कर रही है.
पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि दल उमा भारती को झांसी के बजाए उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चुनाव लडाने के प्रस्ताव पर ‘‘गंभीरता से विचार’’ कर रहा है.भाजपा ने पहले ही उमा भारती के झांसी सीट से लडने की घोषणा की है. सूत्रों का कहना है कि भारती के रायबरेली से चुनाव लडने पर कांग्रेस अध्यक्ष को कडी चुनौती दी जा सकेगी.
कांग्रेस द्वारा वाराणसी सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ किसी लोकप्रिय हस्ती या मजबूत स्थानीय नेता को उतारने का फैसला किए जाने के बाद भागवा पार्टी बदलाव पर विचार कर रही है.
योगगुरु बाबा रामदेव ने भी रायबरेली से उमा भारती की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए इस संबंध में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध किया है.उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘मैं भाजपा से अपील करता हूं कि वह अपनी मजबूत नेता उमा भारती को रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ उतारे.’’ पार्टी सूत्रों ने पुष्टि की है कि रामदेव ने उमा भारती की उम्मीदवारी के संबंध में भाजपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत की है.