नयी दिल्ली : चुनाव बाद भाजपा नीत सरकार बनना सुनिश्चित होने का दावा करते हुए लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि इसके लिए मुख्य विपक्षी दल को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आभारी होना चाहिए जिनके व्यवस्थित और सतत् कारनामों से ऐसा होना संभव होने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पहले कोई सरकार इतने घोटालों और भ्रष्टाचार से नहीं घिरी रही, जितनी कि संप्रग सरकार. उनके अनुसार इसी के चलते इन चुनावोें में जनता इस सरकार को बेदखल करने का बेसब्री से इंतजार कर रही है.
आडवाणी ने अपने ब्लाग में लिखा, 1952 से शुरु हुए सभी आम चुनावों में मैंने हिस्सा लिया है. आज तक हुए 15 आम चुनावों में कभी कांग्रेस की पराजय इतनी निश्चित दिखाई नहीं दी थी जितनी कि इस बार दिख रही है.
उन्होंने कहा, 2004 से सोनिया-मनमोहन सिंह सरकार के प्रदर्शन को ध्यान पूर्वक देखने पर वह अपने सहयोगियों से कहते रहे हैं कि हमें इन दोनों का आभारी होना चाहिए कि उन्होंने व्यवस्थित और सतत ढंग से ऐसा काम किया है कि 2014 में एक बार फिर भाजपा नीत सरकार सत्ता में आ जाए.
ब्लाग में नरेन्द्र मोदी का उल्लेख किए बिना उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में कहा कि इतनी बडी- बडी उपलब्धियां हासिल करने के बावजूद उनमें अहंकार का अंशमात्र नहीं आया.

