नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है. इसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी शामिल है. वहीं, दिल्ली में कई जगह पोस्टर लगा कर लालकृष्ण आडवाणी को सबसे योग्य दावेदार बताया गया है, लेकिन नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बारे में सरकार की ओर से भी कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं.
सरकार सर्वसम्मति बनाने के लिए विपक्षी दलों से भी विचार कर रही है. लेकिन, कोई नाम नहीं होने के कारण विपक्षी दल इसे सरकार की औपचारिकता बता रहे हैं. इन चर्चाओं के बीच शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद की उम्मीदवारी को अफवाह बताया.

