भोपाल : मध्य प्रदेश में हिंसक किसान आंदोलन को लेकर घिरे राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए वह शनिवार से यहां दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे और किसानों से चर्चा करेंगे.
चौहान ने शाम यहां अपने सरकारी निवास पर बुलायी गयी पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘मैं पत्थर दिल नहीं हूं. शांति बहाली के लिए मैंने फैसला किया है कि शनिवार से मैं वल्लभ भवन (मंत्रालय) में नहीं बैठूंगा. मैं भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठूंगा. तब तक वहीं बैठूंगा, जब तक किसानों का आंदोलन समाप्त न हो जाये.’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भोपाल में दशहरा मैदान में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा के लिए उपलब्ध रहूंगा. वहीं से सरकार चलाउंगा. मैं सभी किसानों एवं जनता से अपील करता हूं कि वे वहां चर्चा करने के लिए आयें, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत करके किसान आंदोलन का समाधान निकाला जा सके.’
चौहान ने किसानों से अपना आंदोलन स्थगित करने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘आप कहीं मत जाओ, चर्चा के लिए आओ. जो चर्चा के लिए आना चाहते हैं, आइये. सभी समस्याओं को बातचीत से सुलझाया जा सकता है. यही लोकतंत्र का तरीका है.’ उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा और राजधर्म का पालन करते हुए ‘अराजक तत्वों से सख्ती से निबटा जायेगा’ चौहान ने कहा, ‘‘मैं किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से दुखी हूं.’