सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जाना होगा आसान, 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनेगी 4 लेन सड़क

AI Generated Feature Image
Bihar Development News: बिहार सीतामढ़ी के रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने फोर लेन सड़क बनाने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.
Bihar Road Construction News: बिहार के सीतामढ़ीवासियों के लिए सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब मुजफ्फरपुर जाने में समय कम लगेगा. केंद्र सरकार की ओर से 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से फोर लेन सड़क बनने वाली है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
सम्राट चौधरी ने क्या पोस्ट किया ?
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पोस्ट कर लिखा कि मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी सड़क बनेगा 4 लेन केंद्र सरकार ने ₹2 हजार करोड़ किए स्वीकृत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बिहार में सड़क राजमार्गों एक विकास के लिए संकल्पित है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी – सोनबरसा सड़क को 4 लेन बनाने की स्वीकृति दी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने ₹2 हजार करोड़ मंजूर किए हैं. इस सड़क के 4 लेन बन जाने से इससे जुड़े जिलों में व्यावसायिक विकास होगा ही साथ ही साथ नेपाल के लिए आवागमन भी सुगम हो जाएगा.
अब आसान होगा सफर
मुजफ्फरपुर से सोनबरसा होते हुए सीतामढ़ी जाने में लगभग 2 घंटे का समय लग जाता है. इस सड़क के फोर लेन बन जाने के बाद समय लगभग आधा हो जाएगा मतलब की 1 घंटे में सीतामढ़ी से मुजफ्फर का सफर तय किया जा सकता है. सड़क बन जाने के बाद नेपाल जाने वाले यात्रियों और व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी आसानी होगी.
Also read: शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे विपक्ष के नेता, मनोज तिवारी ने कह दी बड़ी बात
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




