23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में किन्नर बन दो बदमाशों ने छीनी दूल्हे की चेन, बरातियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पकड़े गए दोनों युवक किन्नर का वेश बनाकर सदर थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित भगवानपुर गोलंबर पर घूम-घूम कर ट्रक, कार व बस चालकों से वसूली करते थे. कई बार नोकझोंक तो कई बार दुर्घटना होने से बच चुके थे.

मुजफ्फरपुर में गुरुवार की सुबह शादी कर दुल्हन के साथ घर लौट रहे दूल्हे के गले से सोने की चेन छिनतई हो गयी. बताया जाता कि दूल्हे की गाड़ी को दो बहुरूपिये ने बख्शीश लेने के नाम पर रोक लिया. उनको 50-50 रुपये दिये गये, लेकिन दोनों ज्यादा पैसे की मांग पर अड़े थे. बरातियों ने अधिक पैसे देने इनकार कर दिया. इस पर धक्का-मुक्की होने लगी. इसी दौरान दूल्हे के गले से दोनों ने सोने की चेन छीन ली. चेन वापस मांगने पर दोनों मारपीट पर उतारू हो गये. इससे मौके पर अफरातफरी मच गयी. घटना सदर थाना के चंद कदमों की दूरी पर स्थित भगवानपुर चौक की बताई जा रही है.

पुलिस ने मामला कराया शांत

जब धक्का- मुक्की होने लगी तो दूल्हे की गाड़ी के पीछे अन्य बराती भी मौके पर पहुंच गये. बरातियों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान आसपास के लोग भी जुट गये. सूचना पर सदर थाना की पुलिस भी पहुंची. गुस्साए बरातियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. बरात करजा इलाके में लौट रही थी. दूल्हे के घर में दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर और एक पेशकार भी हैं, जो बारतियों में शामिल थे.

पकड़े गये बहुरुपिये दरभंगा के रहने वाले हैं

पकड़े गये दोनों बहुरूपियों को पूछताछ के लिए थाना लाया. दोनों ने चेन छिनतई की घटना से इनकार कर दिया. इनकी पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा निवासी छोटी और करजा के काजल के रूप में हुई. बताया गया कि दोपहर बाद चेन के पैसे देने पर दोनों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया. दोनों मूल रूप से दरभंगा के कमतौल के रहने वाले बताये गये हैं.

किन्नर बनकर वसूली करते थे रुपये

दोनों किन्नर का वेश बनाकर सदर थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित भगवानपुर गोलंबर पर घूम-घूम कर ट्रक, कार व बस चालकों से वसूली करते थे. कई बार नोकझोंक तो कई बार दुर्घटना होने से बच चुके थे.

Also Read: खाकी ‘द बिहार चैप्टर’ वेब सीरीज के चक्कर में फंसे आईजी अमित लोढ़ा, निगरानी विभाग ने दर्ज करायी FIR

किन्नर समाज की महिला ने पहचानने से किया इनकार

सदर पुलिस द्वारा किन्नर की गिरफ्तारी आग की तरह किन्नर समाज में फैल गयी. इसके बाद कई किन्नर सदर थाना एक साथ पहुंचे. हालांकि उन्होंने इन महिलाओं को पहचानने से इनकार कर दिया. पुलिस को साफ तौर पर बताया कि ये पुरुष हैं, जो किन्नर के वेश में वसूली कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें