ePaper

मुजफ्फरपुर बनेगा बिहार का इंडस्ट्रियल हब, तेजी से होगा काम, DM बोले- गेम-चेंजर साबित होगी प्लग एंड प्ले सुविधा

23 Dec, 2025 9:04 pm
विज्ञापन
muzaffarpur-dm-subrat-kumar-sen

मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में इंडस्ट्रियल एक्सपेंशन की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. महवल लेदर पार्क के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लेदर गुड्स के लिए विकसित किए जा रहे प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर का ओवरव्यू लिया.

विज्ञापन

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले में इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट के लिए सही वातावरण तैयार करने और अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स को रफ्तार देने के उद्देश्य से डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेगा फूड पार्क, दामोदरपुर और महवल लेदर पार्क का भ्रमण कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानी.

एजेंसियों और संबंधित पदाधिकारियों को कड़े लहजे में कहा कि इस सुविधा को निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए. डीएम ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि निवेशक बिना किसी देरी के अपनी इकाइयां स्थापित कर सकें और उत्पादन शुरू हो सके.

युवाओं के कौशल विकास पर जोर

डीएम ने लेदर पार्क स्थित प्रशासनिक भवन और मानव संसाधन विकास (एचआरडी ) का भी जायजा लिया. उन्होंने एचआरडी भवन की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि मानव संसाधन विकास से जुड़ी गतिविधियों को जल्द सुदृढ़ किया जाए. इसका सीधा उद्देश्य स्थानीय युवाओं को आधुनिक मशीनों पर स्किल ट्रेनिंग प्रदान करना है, जिससे उन्हें उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मेगा फूड पार्क की प्रगति की हुई समीक्षा

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने मेगा फूड पार्क और दामोदरपुर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार तेजी से करें.

डीएम ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य मुजफ्फरपुर को उत्तर बिहार के प्रमुख इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करना है, जिससे न केवल राजस्व बढ़े बल्कि पलायन पर भी रोक लग सके. प्लग एंड प्ले सुविधा निवेशकों के लिए गेम-चेंजर साबित होगी. हमारा प्रयास है कि बिजनेसमैन को तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर मिले ताकि वे सिर्फ अपनी मशीनें लगाएं और काम शुरू करें. निर्माण की गुणवत्ता और समय-सीमा से कोई समझौता नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: राजगीर से रांची अब और करीब, 20 साल बाद पूरा होगा सपना, राजगीर-तिलैया-कोडरमा रेललाइन तैयार

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें