20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahashivratri 2022: बारात में स्वयंवर करते दिखेंगे भगवान शिव, रात भर खुला रहेगा बाबा गरीबनाथ मंदिर

मुजफ्फरपुर में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी. इस बार बरात की 52वीं वर्षगांठ है. पहली बार दिन में बारात निकाली जा रही है. यहां से बारात निकल कर गरीबनाथ मंदिर जायेगी.

मुजफ्फरपुर. महाशिवरात्रि 2022 पर मंगलवार को गोला रोड स्थित रामभजन आश्रम से सुबह 11.30 बजे शिव बारात निकलेगी. इसमें शिव व पार्वती हिमालय पर्वत पर स्वयंवर करते नजर आयेंगे. इसके अलावा अलग झांकी में नटराज सहित शिव के अन्य रूपों को दिखाया जायेगा. बारात में करीब 500 से अधिक बाराती रहेंगे. इसमें भूत-प्रेत की टोली भी रहेगी. बारात में इस बार हाथी-घोड़े सहित 21 झांकी रहेगी. बारात के लिए रामभजन आश्रम में करीब एक दर्जन कलाकार पिछले एक सप्ताह से कलाकृतियां बना रहे हैं. थर्मोकोल और लकड़ी से पर्वत, नंदी, घोड़ा, हंस सहित देवी-देवताओं के बैठने के लिए सिंहासन बनाया जा रहा है.

इसमें भगवान शिव सहित सरस्वती, लक्ष्मी-गणेश सहित अन्य देवी देवता के प्रतिरूप में कलाकार झांकी में मौजूद रहेंगे. बारात के संयोजक व पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि इस बार बारात की 52वीं वर्षगांठ है. पहली बार दिन में बारात निकाली जा रही है. यहां से बारात निकल कर गरीबनाथ मंदिर जायेगी. वहां बाबा की पूजा के बाद बारात शहर का भ्रमण करेगी. बारात में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. महाशिवरात्रि(Mahashivratri) से एक दिन पहले सोमवार को रामभजन आश्रम में भगवान शिव की मटकोर पूजा होगी और भंडारा का आयोजन किया जायेगा.

महाशिवरात्रि पर बन रहा पंचग्रही योग, पूजन से मिलेगा शुभ फल

हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर एक मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जायेगा. इस बार महाशिवरात्रि पर ग्रहों का विशेष योग बन रहा है. इस शुभ दिन को मकर राशि में पंचग्रही योग का निर्माण हो रहा है. मकर राशि में शनि, मंगल, बुध, शुक्र और चंद्रमा ये पांचों ग्रह एक साथ रहेंगे. इसके अलावा लग्न में कुंभ राशि में सूर्य और गुरु की युति भी रहेगी. पं. अभिनय पाठक ने कहा कि महाशिवरात्रि पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ परिघ योग बनेगा. धनिष्ठा और परिघ योग के बाद शतभिषा नक्षत्र और शिव योग का संयोग होगा. ज्योतिषशास्त्र में परिघ योग में पूजा करने पर शत्रुओं पर विजय प्राप्ति की बात कही गयी है.

Also Read: अजगैवीनाथ मंदिर से वैद्यनाथ धाम भेजा गया गंगाजल, महाशिवरात्रि पर बाबा वैद्यनाथ का होगा अंतिम अभिषेक
महाशिवरात्रि पर रात भर खुला रहेगा बाबा गरीबनाथ मंदिर

महाशिवरात्रि पर गरीबनाथ मंदिर रात भर खुला रहेगा. मंदिर सुबह पांच बजे खुल जाएगा. रात 9 बजे तक यहां भक्त दर्शन कर पायेंगे. इसके बाद प्रधान आरती के लिए मंदिर तीन घंटे के लिए बंद किया जायेगा. रात्रि 12 बजे से मंदिर फिर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जायेगा. प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के अंदर लगे बैरिकेडिंग को दुरुस्त किया जा रहा है. भक्तों को सुरक्षित तरीके से बाबा का दर्शन कराने के लिए गरीबनाथ सेवा दल के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. महाशिवरात्रि के दिन बाबा के रूद्राभिषेक पर रोक रहेगी.

आनंद भैरव मंदिर से निकाली जायेगी शिव की बरात

कलमबाग रोड स्थित आनंद भैरव दास मंदिर से एक मार्च को महाशिवरात्रि की शोभा यात्रा निकाली जायेगी. मंदिर के पुजारी पं. अमरेश शर्मा ने कहा कि इस बार बरात की 21वीं वर्षगांठ होगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel