ePaper

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

8 Dec, 2025 6:16 pm
विज्ञापन
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

अधिक से अधिक मामलों के निपटारा करने का निर्देश दिया गया है.

विज्ञापन

मुंगेर 13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सोमवार को प्रचार वाहन निकाला गया. जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश आलोक गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. जिला जज ने बताया कि प्रचार वाहन प्रमुख शहर का भ्रमण करते हुए लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देंगे, ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो और वे लोक अदालत में पहुंचे. साथ ही अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि छोटे-छोटे विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर निपटारा करें और मानसिक शांति अपनाए. एडीजे प्रथम अमित कुमार उपाध्याय ने बताया कि विभिन्न विभागों के पदाधिकारी साथ बैठक हुई है. अधिक से अधिक मामलों के निपटारा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि नए साल आगमन के पूर्व अपने विवादों का निपटारा करें और खुशी-खुशी नए साल का स्वागत करें. एडीजे द्वितीय प्रवाल दत्ता ने कहा कि नि:शुल्क वादों का निपटारा करवाए. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दिनेश कुमार ने जानकारी दिया कि साल का आखिरी लोक अदालत है. जिसके लिए 13 बैंचों का गठन किया गया है. इस अवसर पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह, महासचिव रानी कुमारी, सीजेएम अदिति गुप्ता, एसडीएम संगीता कुमारी, जेएम वर्तिका, निष्ठा सहित पैनल लॉयर, पीएलवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BIRENDRA KUMAR SING

लेखक के बारे में

By BIRENDRA KUMAR SING

BIRENDRA KUMAR SING is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें