23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुश्किल में एकनाथ खडसे, ईडी ने जब्त की 5.73 करोड़ की संपत्ति, जानें क्या है मामला

ईडी ने पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की 5.73 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. ईडी ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की लोनावाला और जलगांव स्थित संपत्तियों को जब्त कर ली है.

प्रवर्तन निदेशालय ने भोसरी एमआईडीसी भूमि सौदा मामले में ईडी ने पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की 5.73 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. ईडी ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की लोनावाला और जलगांव स्थित संपत्तियों को जब्त कर ली है. बता दें, पुणे में भोसरी एमआईडीसी प्लॉट लेनदेन मामले में खडसे के दामाद गिरीश चौधरी की गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई थी.

बता दें, में भोसरी एमआईडीसी प्लॉट लेनदेन मामले में खडसे आरोपी है. ईडी इस मामले को लेकर इससे पहले भी उनसे पूछताछ कर चुका है. 8 जुलाई को खडसे से पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था. उस दौरान उनसे 9 घंटों तक पूछताछ की थी. इसके बाद आज यानी 27 अगस्त को ईडी ने उनसे पूछताछ की.

क्या है भोसारी जमीन घोटाला मामला: भोसारी जमीन घोटाले में एकनाथ खडसे से ईडी पूछताछ कर रही है. ऐसे में बता दें, 2016 में जब वो फडणवीस सरकार में राजस्व मंत्री थे, उस समय उनपर पुणे के भोसरी में 3.1 एकड़ प्लॉट खरीदने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था. बाजर मूल्य से काफी कम दाम पर उनपर जमीन बेचने का आरोप है. आरोप है कि 31 करोड़ रुपए की कीमत वाले प्लॉट को उम्होंने सिर्फ 3.7 करोड रुपए में ही बेच दिया था.

Also Read: Afghanistan Blast : आखिर किसने मारा इन स्कूली बच्चियों को? काबुल बम धमाके में 50 की मौत

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel