ePaper

Sagar Wall Collapse: मध्यप्रदेश के सागर में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से 9 की मौत, 2 घायल

4 Aug, 2024 12:33 pm
विज्ञापन
Sagar Wall Collapse IN MP

Sagar Wall Collapse IN MP

Sagar Wall Collapse: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक भीषण हादसे में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई है.

विज्ञापन

Sagar Wall Collapse: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक भीषण हादसे में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे में मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से 14 साल है. बताया जा रहा है कि शाहपुरा में मंदिर के पास ये बच्चें पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे. इस दौरान दीवार गिरने से सभी बच्चे उसकी चपेट में आ गए.

सागर डीएम ने दी जानकारी (Sagar Wall Collapse)

सागर के कलेक्टर दीपक आर्य का कहना है, “घटना सुबह करीब 8.30 बजे हुई. दीवार बच्चों के ऊपर गिर गई, जिससे 9 बच्चों की मौत हो गई और 2 का अस्पताल में इलाज चल रहा है.”

MP CM मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया

इस हादसे पर दुख जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर लिखते है, “आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.”

विज्ञापन
Aman Kumar Pandey

लेखक के बारे में

By Aman Kumar Pandey

अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें