9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Update: यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज समेत 44 जिलों में आज यानी बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते मंगलवार को वाराणसी समेत पूर्वी जिलों में बिजली गिरने से कुल 11 लोगों की मौत हो गई.

UP Weather Update: प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज समेत करीब 44 जिलों में आज यानी बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते मंगलवार को वाराणसी समेत पूर्वी जिलों में तेज बिजली के साथ जोरदार बारिश हुई. कड़कड़ाती बिजली से कहीं लोगों की जान गई तो कहीं निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गए. बिजली गिरने से कुल 11 लोगों की मौत हो गई.

आज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगामी 4 दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. प्रदेश में आज, 29 जून को गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने प्रदेश में 30 जून के लिए रेड अलर्ट जारी गया है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, 28 जून से गोरखपुर, सोनभद्र, वाराणसी में मानसून एक्टिव हो चुका है. लखनऊ में कल बारिश के बाद उमस ने हल्की राहत के बाद फिर से लोगों को परेशान कर दिया है. हालांकि, बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज भी बारिश का अनुमान है.

आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

मंगलवार को पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश दर्ज की गई. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कुल 11 लोगों की मौत होने की खबर है. इसमें सर्वाधिक चार मिर्जापुर और वाराणसी में तीन लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है, जबकि बलिया और भदोही में दो- दो लोगों की मौत की खबर है.

वाराणसी में तीन लोगों की मौत

वाराणसी में गरजती बिजली ने दो बच्चों समेत एक महिला की जान ले ली. दूसरी तरफ दीवानी कचहरी परिसर में टिनशेड गिरने से अधिवक्ता बाल-बाल बचे. बिजली का कहर यहीं नहीं रुका श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के मांधातेश्वर मंदिर का शिखर भी क्षतिग्रस्त हो गया. सुकून की बात यह रही कि धाम परिसर में मौजूद श्रद्धालु बाल-बाल बच गए.

आईएमडी ने इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज यानी 29 जून को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, हरदोई, औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, उन्नाव, बाराबंकी, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, मिर्जापुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली आदि जिले शामिल हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel