21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pilibhit News: भाजपा MP वरुण गांधी एक बार फिर योगी सरकार के खिलाफ! प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मियों के संग बैठे

यह प्रदर्शन मनरेगा, स्वास्थ्य,आंगनबाड़ी,आशा बहुएं,शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए चल रहा है. भाजपा के सांसद का उठाया गया भाजपा सरकार के खिलाफ यह कदम सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है.

Pilibhit News: पीलीभीत से भाजपा के लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे संगठनों के साथ जा बैठे. यह प्रदर्शन मनरेगा, स्वास्थ्य,आंगनबाड़ी,आशा बहुएं,शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए चल रहा है. भाजपा के सांसद का उठाया गया भाजपा सरकार के खिलाफ यह कदम सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है.

बता दें कि भाजपा सांसद वरुण गांधी इससे पहले भी किसानों, युवाओं, बैंककर्मियों और बेरोजगारों के मुद्दों पर मुखर होकर विरोध करते रहे हैं. वे अपनी पार्टी की ही सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में कई बार ट्वीट भी कर चुके हैं. इसी क्रम में सोमवार को वे प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मियों के साथ जा बैठे.

इसके बाद उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट कर लिखा, ‘आज पीलीभीत में संविदाकर्मियों जिनमें मनरेगा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, आशा बहुएं, शिक्षामित्रों व अन्य की वेदना को जाना. संविदाकर्मी भी दूसरे सरकारी कर्मचारियों की तरह समान मानदेय के साथ समान सम्मान के भी हकदार हैं।नियमितीकरण और सम्मान की इस लड़ाई में मैं इनके साथ अंत तक खड़ा रहूंगा.’

Also Read: MP Varun Gandhi Pilibhit: सांसद वरुण गांधी ने अभिनेत्री कंगना के बयान पर कहा-इस सोच को पागलपन कहूं या देशद्रोह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel