आजम खान ने कहा, परिस्थितियां अफसोसनाक, नुकसान होना तय

लखनऊ : सपा में जारी घमासान के बीच आज उत्तरप्रदेश सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि परिस्थितियां जिस तरह की बनी हैं, वह नाकाबिले यकीन हैं, अफसोसनाक है. जिसका नुकसान कम या ज्यादा तो होना ही है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अखिलेश और मुलायम सिंह के बीच पुल का काम किया […]
लखनऊ : सपा में जारी घमासान के बीच आज उत्तरप्रदेश सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि परिस्थितियां जिस तरह की बनी हैं, वह नाकाबिले यकीन हैं, अफसोसनाक है. जिसका नुकसान कम या ज्यादा तो होना ही है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अखिलेश और मुलायम सिंह के बीच पुल का काम किया है और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो जाये.
उन्होंने कहा कि मैंने तो हमेशा यह कोशिश की है कि पार्टी में सबकुछ ठीक रहे. लेकिन सबकुछ विपरीत होता गया. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे मुलायम खेमे के सीएम कैंडिडेट होंगे, तो उन्होंने कहा कि देखिए, यह बहुत दूर की बात है. हालांकि सुनने में तो अच्छा लगता है, लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं तो यही चाहता हूं कि अखिलेश मुख्यमंत्री बनें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




