25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मौसम के बदले मिजाज से लोहरदगा के लोग गरम कपड़े का कर रहे प्रयोग, किसानों को सता रहा इस बात डर

लोहरदगा में तेज बारिश से जलस्तर में सुधार होने की संभावना जतायी गयी है. ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि तालाब, पोखर, कुआं की स्थिति में थोड़ी सुधार होगी. बारिश होने के बाद कृषि कार्य पर भी प्रभाव पड़ा

तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है.19 मार्च की मध्य रात्रि में तेज बारिश हुई. तीन दिन से छिटपुट बारिश हो रही है. बारिश होने के बाद तापमान में कमी हुई है. तीन दिन पहले तापमान 35 डिग्री के आस पास होती थी. आज दिन का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है. ठंडा फिर से बढ़ गया है. मार्च महीने में भी लोगों को गरम कपड़ा का प्रयोग करना पड़ रहा है.

तेज बारिश से जलस्तर में सुधार होने की संभावना बतायी जा रही है. नदी, तालाब, पोखर, कुआं में थोड़ी स्थिति में सुधार होगी. बारिश होने के बाद कृषि कार्य पर भी प्रभाव पड़ा है. लोग अपने खेतों की जुताई ,कुड़ाई कर रहे हैं.

खेतों में लगी फसल को सिंचाई की आवश्यकता अभी नहीं है. किसानों का कहना है कि वर्षा जल से खेती पर अनुकूल असर पड़ता है. खेतों में लगाया गया ईख, अदरक, गेहूं, मटर, टमाटर, आलू सहित अन्य सब्जी फसलों को लाभ मिलेगा. इस मौसम में ओला गिरने का डर किसानों को सता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें