हो रही है अखिल भारतीय चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता डी-20 व 22 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 33वीं अखिल भारतीय चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता इन दिनोंं हो रही है. इसमें नेपाल के वीरगंज की यूथ एकेडमी व चक्रधरपुर के स्पोर्टिंग क्लब के बीच मुकाबला हुआ. दोनों ही टीमें ड्रॉ पर छूटी. खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में आयोजित पांचवें मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी राज भूषण श्रीवास्तव उर्फ टुन्ना ने टूर्नामेंट अध्यक्ष नंदकिशोर आर्य, फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील सिंह, डॉ फिरोजुद्दीन फैज, टूर्नामेंट सचिव राणा कर्मकार, राजेश, रामबाबू चौधरी, अशोक सिन्हा, असगर हुसैन, शिव, अलीमुद्दीन, सुरेश महतो, विनोद चौधरी, नजीर हुसैन, इरशाद मलिक सहित अन्य खेल प्रेमियों के उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मध्यांतर तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं. इसके बाद दोनों टीमों के द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध लगातार गोल करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता किसी टीम को नहीं मिली. यूथ एकेडमी के सिसस थापा को मैच में बेस्ट 22 का पुरस्कार मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

