13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्र में तीसरे दिन हुई मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना

शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन पूरे जिले का वातावरण भक्तिमय बना रहा. बुधवार को मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी.

प्रतिनिधि झुमरीतिलैया . शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन पूरे जिले का वातावरण भक्तिमय बना रहा. बुधवार को मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मां के जयकारे गूंजते रहे और भक्तों ने अपनी आस्था को प्रकट किया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां चंद्रघंटा शौर्य और पराक्रम की प्रतीक हैं, इस दिन मां के मंत्र का जप करने से साधक को विशेष कृपा प्राप्त होती है. माना जाता है कि मां की आराधना से भय दूर होता है और जीवन में साहस व आत्मविश्वास की वृद्धि होती है. लोक परंपरा के अनुसार इस दिन सौभाग्यवती स्त्रियों का पूजन कर उन्हें दही-हलवा का प्रसाद अर्पित किया जाता है, साथ ही मंदिर की घंटी और कलश भेंट करने की परंपरा भी है. चौथे दिन होगी मां कूष्मांडा की भव्य उपासना, दो दिनों तक रहेगी चतुर्थी इस वर्ष नवरात्र दस दिनों तक मनाया जायेगा. चतुर्थी तिथि वृद्धि होने के कारण मां कूष्मांडा की पूजा दो दिनों तक होगी, यह तिथि 25 सितंबर की सुबह 4:37 बजे से प्रारंभ होकर 26 सितंबर की सुबह 6:40 बजे तक रहेगी. सूर्योदय के समय चतुर्थी होने से दोनों दिन मां कूष्मांडा की उपासना होगी. माना जाता है कि जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था, तब मां कूष्मांडा ने ही ब्रह्मांड की रचना की. अष्टभुजा धारी मां का वाहन सिंह है और उनके हाथों में कमंडल, धनुष-बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र, गदा और जपमाला सुशोभित होती है. इनकी उपासना से साधकों को सिद्धि-निधि, यश, आयु तथा रोग-शोक से मुक्ति मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel