गोपालगंज. शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की अराधना में पूरा शहर और गांव भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा. शहर के जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर, सरेया के काली स्थान रोड, जनता सिनेमा रोड के काली मंदिर, जंगलिया मंदिर सहित जिले के तमाम मंदिरों और पंडालों में भक्ति की गूंज सुनाई दी. वेद मंत्रों से वातावरण पूरी तरह से गुंजायमान रहा. मां चंद्रघंटा को सुख-समृद्धि देने वाली देवी माना जाता है. भक्तों ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. माता के इस सौम्य, शांत और सरल रूप की उपासना से आत्मविश्वास बढ़ता है और भौतिक सुखों में वृद्धि होती है. मां के भव्य और अलौकिक रूप में ममता और तेज का समन्वय है, जिससे उनके दर्शन से ही मन को शांति मिलती है. शहर के प्रमुख पंडालों जैसे स्टेशन रोड स्थित राजादल, बंजारी के न्यू राज दल, हजियापुर का महाराजा दल, कमला राय कॉलेज के पास का पंडाल, घोष मोड़ स्थित छात्र दल और बस स्टैंड के पंडालों से मां की मंत्र ध्वनि श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है. घरों में भी अनुष्ठान हो रहे हैं और लोग पूरे श्रद्धा भाव से देवी की आराधना कर रहे हैं. शहर में मेला का भी माहौल बन गया है. बच्चों के खिलौने, बैलून, जलेबी और अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें सज गयी हैं. बढ़ती भीड़ को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

