दानापुर. थाना क्षेत्र के नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री रोड स्थित भोला राम स्ट्रील फैक्ट्री में रविवार सुबह काम कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक का पहचान नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री रोड निवासी राजू भगत के 22 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांगों को लेकर शव को फैक्ट्री के गेट के बाहर रखकर दो घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया गया. मृतक के छोटे भाई रवि कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे मैं और मेरा भाई फैक्ट्री में काम करने गये थे. इसी दौरान मोटर में पानी डालने के दौरान मेरे भाई को करेंट के चपेट में आकर झुलस गये. फैक्ट्री के मैनेजर व कर्मी द्वारा इलाज के लिए कंकड़बाग ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. भाजपा नेता भाई सनोज यादव व समाजसेवी धीरज यादव व पार्षदों समेत स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री मैनेजर व मुंशी से मृतक के आश्रितों को 6 लाख और 12 हजार प्रत्येक माह पेंशन मुआवजा देने पर समझौता कराया. प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू कुमार झा ने बताया कि लोहा फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर को करेंट लगाने से मौत हो गया है.
मसौढ़ी में करेंट लगने से पोता की गयी जान, दादा हुआ जख्मी
मसौढ़ी. थाना स्थित निशियावां पंचायत के सुकठिया गांव के उमेन्द्र सिंह व उनके 15 वर्षीय पोता अनीश कुमार खेत में करेंट की चपेट में उस वक्त आ गये जब वे फसल का पटवन करने जा रहे थे. घटना शनिवार की है. इधर मौके पर पोते की मौत हो गयी जबकि दादा उमेन्द्र सिंह जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार किसी ग्रामीण द्वारा पटवन करने के लिए चाइनीज तार से बिजली बोरिंग तक ले जाया गया था. तार टूटकर खेत में गिर गया था और उसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था. इसी दौरान उधर से गुजर रहे दादा व पोता उक्त तार की चपेट में आ गये और पोता की मौके पर ही मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

