मकनपुर सामुदायिक भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
प्रतिनिधि, नवादा नगर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नवादा की ओर से रविवार को वारिसलीगंज प्रखंड की मकनपुर ग्राम पंचायत के मसूदा सामुदायिक भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विधवाओं एवं आश्रय गृह में रहने वाली महिलाओं को न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नवादा के लिगल एड डिफेंस काउंसिल साजिद अय्यूब खान, पीएलवी अखिलेश कुमार सहित पंचायत प्रतिनिधि और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से सभी अतिथियों ने किया. वक्ताओं ने कहा कि न्याय केवल कागजी प्रावधानों तक सीमित नहीं, बल्कि यह गरीब, वंचित और आश्रय गृह में रहने वाली महिलाओं तक वास्तविक रूप से पहुंचे, तभी समाज में समानता और सशक्तिकरण संभव है. लिगल एड डिफेंस काउंसिल साजिद अय्यूब खान ने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की विधवा व आश्रय गृह में रहने वाली महिलाओं की समस्याओं की पहचान करें और उनके शोषण को रोकने के लिए ठोस पहल करें. कार्यक्रम में पीएलवी अखिलेश कुमार ने भी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे गरीबों और मजदूरों को कानूनी मदद उपलब्ध कराने में सक्रिय भूमिका निभायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

