Dhanbad News : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष उपासी महताइन के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल बलियापुर के सीओ मुरारी नायक से मिला. इस दौरान 23 अगस्त को जनवादी महिला समिति ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन को ले अब तक कोई वार्ता नहीं होने से रोष प्रकट किया. प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान आसनबनी मौजा में किसानों की जबरन जमीन अधिग्रहण मामले पर रोक लगाने की मांग की. सीओ श्री नायक ने प्रतिनिधिमंडल को छह सितंबर को आसनबनी मौजा में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित लोगों के साथ वार्ता करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में रानी मिश्रा, पुरनी देवी, हिमानी देवी, मालती देवी, फूलमनी देवी, मीनू देवी, कुसुम देवी, फूलों देवी, तारिणी देवी, लुकिया देवी, सावित्री देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

