:: सरैया के मनिकपुर गांव की घटना प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के मनिकपुर में अपराधियों ने घर में घुस कर महिला को गोली मार दी. आनन फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मनिकपुर निवासी अजय राय की पत्नी चांदनी देवी (27) अपने घर के बरामदा में बैठी हुई थी. उसी समय बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे. चांदनी से पूछा कि यह किसका घर है. जवाब मिलने के बाद कमर से हथियार निकाला. हत्या की नियत से उन पर फायरिंग कर दी. गोली उनके गला के पास लग गई. अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गए. चांदनी बेसुध होकर जमीन पर गिर गई. आनन फानन में उसे इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. घटनास्थल और आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. अजय सरैया में मोबाइल दुकान में काम करते हैं. उनके दो बेटे हैं. चांदनी गृहिणी हैं. घायल चांदनी ने बताया कि वह बरामदा में बैठी हुई थी. उसी वक्त दो अपराधी आया और उनको गोली मार दिया. दोनों काला रंग का कपड़ा पहना हुआ था. दोनों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच की थी. पति अजय राय ने बताया कि घटना के वक्त वो छत पर था. चांदनी नीचे बरामदा पर बैठी हुई थी. उसी वक्त दो अपराधी आया और गोली मार दी. जबतक वो नीचे उतरा दोनों मौके से फरार हो गए थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि सरैया में एक महिला को गोली लगी है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला के परिजनों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

