23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधेड़ महिला की हत्या कर चेहरे पर डाला तेजाब, शव बरामद

तरियानी थाना क्षेत्र के छतौनी वार्ड-05 सरेह में गुरुवार की सुबह 65 वर्षीय महिला का शव मिला. जिसकी पहचान स्थानीय निवासी रामजस राम की पत्नी चम्पा देवी (65 वर्षीय) के रूप में हुई है.

तरियानी : तरियानी थाना क्षेत्र के छतौनी वार्ड-05 सरेह में गुरुवार की सुबह 65 वर्षीय महिला का शव मिला. जिसकी पहचान स्थानीय निवासी रामजस राम की पत्नी चम्पा देवी (65 वर्षीय) के रूप में हुई है.

परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे के बाद से वे घर से गायब थी. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों ने खेत में शव होने की सूचना दी.

मृतका के पति रामजस राम व बहू सीमा कुमारी ने आरोप लगाया कि किसी ने उनकी पत्नी को घर से बहला-फुसलाकर ले जाकर हत्या कर दी और तेज़ाब डालकर शव को खेत में फेंक दिया. तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद अवर निरीक्षक शिबू कुमारी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गायब होने की कोई सूचना थाने को पहले नहीं दी गई थी. गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे खेत में शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई. कहा कि परिजनों से पूछताछ जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel