गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद व मारपीट के दौरान एक महिला गंभीर रूप से धायल हो गयी. घायल महिला की पहचान नवादा परसौनी गांव निवासी हरिलाल मांझी की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत गांव के ही स्कूल में हुई. घायल महिला की पुत्री का सहपाठी लड़की से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. बबीता देवी का आरोप है कि उस विवाद के बाद उनकी पुत्री के साथ मारपीट की गई, जिसके विरोध में जब उन्होंने आरोपी परिवार से शिकायत की, तो वे गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर पूरा परिवार एकजुट होकर उन पर हमला कर दिया और बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी है. उचकागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

