16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवसर मिलने पर अपना हुनर दिखाने में आगे रहते है दिव्यांग: महापौर

अवसर मिलने पर अपना हुनर दिखाने में आगे रहते है दिव्यांग: महापौर

– संगठन के स्थापना दिवस पर गिनायी उपलब्धियां कटिहार कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति कटिहार के 35 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को स्थानीय दिव्यांग कार्यालय सदर अस्पताल परिसर में मनाया गया. निगम के महापौर उषा देवी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य शिव शंकर रमानी ने समिति के स्थापना काल से दिव्यांगों के लिए किये गये अबतक के कार्यों व उपलब्धि की जानकारी दी. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों में हुनर एवं प्रतिभा छुपा होता है. समय आने पर साबित भी कर देता है. संस्था के द्वारा दिव्यांगों के बीच उपकरण एवं उपस्कर का वितरण किया गया. नेत्रदान पखवाड़ा के तहत प्रतिज्ञा पत्र भराया. दिव्यांगों को योजना की जानकारी दिया गया. सचिव के द्वारा केक भी काटा गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, लोक अभियोजक जगदीश प्रसाद साह, डॉ आभा कुमारी, डॉ अवधेश कुमार, वासुदेव नायक, मीडिया प्रभारी विजय कुमार, जयप्रकाश बारीक, मेराज आलम, राजीव कुमार सिंह, लेलहु मंडल, प्रशांत कुमार, डेसी कुमारी, जुली शर्मा, लक्ष्मी कुमारी, मोनिका कुमारी, सुनीता कुमारी, ऋषिकेश साह विकाश कुमार, दिनेश राम, गोपाल साह, मानस कुमार, पूजा देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel