कुंदा. महादेव मठ मंदिर में गुरुवार को तुलसी पूजा धूमधाम से मनायी गयी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु का वास होता है. तुलसी का पूजन करने से भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. तुलसी के पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस अवसर महादेव मठ मित्र मंडल द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें खीर व पूड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. भंडारा के आयोजन में कुंदा मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, महंत श्री दीनदयाल जी महराज, मुकेश वर्मा, ज्योतिष कुमार, जितेंद्र कुमार मधु, अजय गुप्ता का अहम योगदान रहा. इस मौके पर थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, पंसस दिव्या भोक्ता, बौधाडीह मुखिया अनिता देवी, जयराम भारती, बिनोद साव, अनिल यादव, पृथ्वी गंझू समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

