करजाईन बाजार राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, राघोपुर प्रखंड शाखा की ओर से रविवार को करजाईन बाजार स्थित गुरुकुल शिक्षण संस्थान में आमसभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुशेश्वर सिंह ने की. आयोजन में हेल्पेज इंडिया का सहयोग रहा. सभा के मुख्य वक्ता, पटना से आए क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ मुकेश कुमार ने बुजुर्गों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए बुजुर्गों को खुद को व्यस्त रखना चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि जिंदगी का एक उद्देश्य होता है, जिसे समझना और पूरा करना जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की अन्य गतिविधियों पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर सुरेश चंद्र मिश्र, कामेश्वर सिंह, आचार्य रामविलास मेहता, कमल प्रसाद यादव, डॉ रमेश प्रसाद यादव, पंडित शचींद्रनाथ मिश्र, सत्यनारायण सहनोगिया, अमरनाथ झा, धीरेन्द्र मिश्र, चंद्रकिशोर मिश्र, सुखदेव राम, बासुदेव शर्मा, ललितेश्वर सिंह, मु. महीसुद्दीन, रामदयाल शर्मा, हेल्पेज इंडिया के सुजीत कुमार मिश्र, सुशांत कुमार समेत बड़ी संख्या में बुजुर्ग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

