मेजरगंज. रीगा-बसबिट्टा मुख्य पथ में थाना क्षेत्र के डुमरी कला कोट बाजार चौक पर बुधवार की देर शाम स्कॉर्पियो की ठोकर से एक चौकीदार पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय चौकीदार भगवान राय का 45 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार बाजार से सब्जी लेकर अपने घर लौट रहा था. उसी क्रम में तेज रफ्तार से आती हुई एक स्कॉर्पियो ने उसे रौंद दिया. हालांकि वहां उपस्थित लोगों ने स्कॉर्पियो और उसके चालक को पकड़ लिया तथा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने स्कार्पियो व उसके चालक थाना क्षेत्र के रुसलपुर गांव निवासी सन्नी कुमार को हिरासत में ले लिया. चौकीदार पुत्र को स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ मनोज कुमार ने उसे मृत करार दिया. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो किसी अन्य व्यक्ति को ठोकर मार कर भागने का प्रयास किया, उसी क्रम में चौकीदार पुत्र को ठोकर लग गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं, इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

