13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Voting in Bhagalpur. पर्दानशीं वोटरों की पहचान करेंगी सेविका व आशा

-डीएम और एसएसपी ने डिस्पैच सेंटर पर मतदान पदाधिकारियों को की ब्रीफिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत सहित सभी निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने

-डीएम और एसएसपी ने डिस्पैच सेंटर पर मतदान पदाधिकारियों को की ब्रीफिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत सहित सभी निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने मतदान पदाधिकारियों को उनके मतदान कर्तव्यों के बारे में ब्रीफिंग की गयी. इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय, तुलसीपुर में बिहपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों और इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय, नवगछिया में गोपालपुर विधानसभा के सभी मतदान कर्मियों को संबोधित किया गया. महिला आइटीआइ में सुलतानगंज के मतदान पदाधिकारियों, राजकीय पॉलिटेक्निक में भागलपुर और नाथनगर विधानसभा के लिए नियुक्त मतदान पदाधिकारियों को संबोधित किया गया. उन्हें बताया गया कि चुनाव सामग्री व इवीएम प्राप्त करने के दौरान किन किन बातों को ध्यान में रखना होगा. वे सभी एक साथ जायेंगे और मतदान के बाद एक साथ आयेंगे. इस बार वाहनों के लिए डीजल आपूर्ति की व्यवस्था डिस्पैच सेंटर पर ही कर दी गयी है. मतदान केंद्र पर पहुंचते ही उन्हें एक टीम मिलेगी, जो उनकी सहायता करेगी.

उसी जगह की आशा व सेविका को वॉलेंटियर एक व वॉलेंटियर दो के रूप में रखा गया है. वॉलेंटियर एक पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान करेगी. वहां रसोइया मिलेगा, जो चाय, नाश्ता और भोजन का प्रबंध करेगा.

सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है मुकम्मल

मतदान के दौरान विधि-व्यवस्था मुकम्मल की गयी है. सभी मतदान केंद्र पर सीएपीएफ और पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. क्षेत्र में सेक्टर पदाधिकारी के अलावा जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, एक्स्ट्रा जनरल दंडाधिकारी व वरीय दंडाधिकारी भी भ्रमणशील रहेंगे. पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में 5:30 बजे सुबह मॉक पोल प्रारंभ कर देना है. सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ कर देना है.

हरेक दो घंटे पर अपलोड होगा मतदान प्रतिशत

प्रत्येक दो-दो घंटे पर मतदान प्रतिशत और महिला व पुरुष की संख्या अपलोड की जायेगी. संध्या छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद पोल्ड इवीएम और संबंधित प्रपत्र बज्र गृह में जमा कराना है.

भयमुक्त वातावरण में संपन्न होगा चुनाव : एसएसपी

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जायेगा. मतदान केंद्र के अलावा सशस्त्र पुलिस बल की टुकड़ियां भी क्षेत्र भ्रमण करती रहेंगी. घुड़सवार पुलिस दल टुकड़ी में गश्त करेगी और दियारा क्षेत्र में मोटर बोट से भी गश्त किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तत्काल संबंधित स्थान पर पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel