Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के रामबहादुर सिंह कॉलेज की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. अशरफ अली ने कहा कि स्वच्छता शारीरिक एवं मानसिक विकास का आधार है स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का अधिवास होता है. उन्होंने स्वयंसेवकों से स्वच्छता अग्रदूत बनने का आह्वान किया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शिबली रहमानी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच स्वच्छता से संबंधित संदेशों को प्रसारित करना है. रैली का नेतृत्व प्रो. ब्रजेश कुमार ने किया. मौके पर डॉ. सुनील कुमार, प्रो. रवि प्रकाश, डॉ. निकेश कुमार, डॉ. रामनारायण शास्त्री, प्रो. बसंत कुमार सिंह, डॉ. सुमेधा सिन्हा, डॉ. राजेश कुमार, प्रो. अमलेंदु कुमार, डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ. सुनीता कुमारी, अमरेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, आशुतोष कुमार, नरेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

