देवीपुर. संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर आरएसएस के स्वयंसेवकों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय केंदुआ देवीपुर में शस्त्र पूजन सह पथ संचलन किया. इस अवसर पर स्वयंसेवक ने बताया कि सौ सालों से हिंदुओं को संगठित व समृद्ध करने का काम संघ की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के लिए संघ द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. संघ के स्वयंसेवकों ने लगभग पांच किलोमीटर तक पथ संचलन किया. मौके पर प्रांत से आये प्रवीण, जिला प्रचारक नीरज, गोपाल सिंह, अमन कुमार, बबलू पासवान, जयप्रकाश सिंह, विकास बर्मा, बिनोद कुमार, गांधी, देवनारायण दास, हरेराम मंडल, राजमणि मंडल आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : स्वयंसेवकों ने देवीपुर में किया शस्त्र पूजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

