वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इंटर-कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत अगले सप्ताह से होने जा रही है. विवि प्रशासन ने इस महीने में 11 खेलों को शामिल करते हुए स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया है, हालांकि सत्र के लिए यह कैलेंडर लगभग चार महीने के विलंब से आया है. इन प्रतियोगिताओं के जरिए विवि इस्ट जोन की अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं के लिए अपनी टीम का चयन करेगा. खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज आरडीएस कॉलेज की मेजबानी में 28 व 29 नवंबर को होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता से होगा, जिसके लिए टीमें 28 नवंबर तक अपनी एंट्री भेज सकती हैं. इसके बाद, 4 दिसंबर से पुरुष व महिला वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता एलएस कॉलेज की मेजबानी में होगी, जिसके लिए एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है. नये साल में भी प्रतियोगिताओं का सिलसिला जारी रहेगा. टेनिस (पुरुष और महिला) का आयोजन एलएस कॉलेज में 6 से 7 जनवरी को होगा. महिला क्रिकेट 8 व 9 जनवरी को आरबीबीएम कॉलेज में होगी, जिसके लिए 3 जनवरी तक एंट्री स्वीकार की जायेगी.क्रिकेट का महामुकाबला 11 से
वहीं, पुरुष क्रिकेट का महामुकाबला 11 से 14 जनवरी तक एलएस कॉलेज में आयोजित होगा, जिसके लिए 5 जनवरी तक एंट्री भेजी जा सकती है. फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज को मिली है, पुरुष फुटबॉल 17 और 18 दिसंबर को होगा, जबकि महिला फुटबॉल 9 और 10 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. चेस प्रतियोगिता आरडीएस कॉलेज में 19 और 20 जनवरी को होगी. सबसे अंत में 21 और 22 जनवरी को एलएन कॉलेज भगवानपुर में पुरुष खो-खो और 19 व 20 जनवरी को एमएसकेबी कॉलेज में महिला खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

