20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : जिले में वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप बढ़ा, सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़

जिले में वायरल बुखार और डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है.

गोपालगंज. जिले में वायरल बुखार और डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. डेंगू वार्ड में वर्तमान में चार मरीज भर्ती हैं, जबकि बुधवार को ओपीडी में तीन से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे. अधिकतर मरीज वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम और मच्छर जनित रोगों से पीड़ित हैं. डॉक्टरों ने इलाज के साथ-साथ मच्छरों से बचाव और बाहर के खान-पान से परहेज करने की सलाह दी है. मरीजों के परिजन भीड़ के कारण दिक्कतों की बात कर रहे हैं. सिधवलिया थाने के सलेमपुर गांव के अर्जुन राम ने बताया कि तेज बुखार और बदन दर्द के कारण गांव के डॉक्टर से दवा लेने के बाद भी आराम न मिलने पर उन्हें सदर अस्पताल लाना पड़ा. माझा थाने के चितौली गांव के शरीफ हुसैन को दो दिन से तेज बुखार और कमजोरी थी, डॉक्टर ने डेंगू की जांच और मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी है. बरौली थाने के माधोपुर गांव के धीरेंद्र प्रसाद को लगातार सिरदर्द और उल्टी की समस्या हो रही थी, यहां जांच के बाद दवा दी गयी. परिजन बताते हैं कि पहले वे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराते रहे, लेकिन राहत न मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी है और प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

डॉक्टरों ने कहा, मच्छरों से बचाव करें

फिजिशियन डॉ सनाउल्लाह मुस्तफा और डॉ संतोष कुमार ने बताया कि अधिकतर मरीज वायरल फीवर, डेंगू के शुरुआती लक्षण, सिरदर्द और कमजोरी की शिकायत लेकर आ रहे हैं. बच्चों और बुजुर्गों पर इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि मच्छरों से बचाव करें और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं.

डॉक्टरों को किया गया अलर्ट: सीएस

सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. सभी डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है और इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को तुरंत इलाज दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel