13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटैया में ग्रामीणों ने शिविर का किया विरोध

सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने और ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से प्रखंड में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

24कोडपी14 शिविर में बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि सतगावां. सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने और ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से प्रखंड में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर बुधवार को प्रखंड के खुट्टा, मीरगंज, शिवपुर, माधोपुर और कटैया पंचायत में शिविर आयोजित किये गये. कटैया पंचायत भवन में आयोजित शिविर में आक्रोशित ग्रामीणों ने पदाधिकारियों द्वारा खानापूर्ति का आरोप लगाकर विरोध जताया जिससे घंटों कार्य बाधित रहा. बताया जाता है कि कटैया पंचायत भवन में दूसरे दिन शिविर लगाया गया, जहां ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मामले को लेकर आवेदन दिये गये, पर कर्मचारियों द्वारा नहीं लिये जाने का आरोप लगाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कर्मचारियों का विरोध जताया और शिविर लगाकर खानापूर्ति करने व जनता को बरगलाने का आरोप लगाया. मामले की जानकारी मिलने पर डीपीआरओ प्रिंस गोडविन कुजुर, बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक, बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव पंचायत भवन कटैया पहुंचे व विरोध जता रहे ग्रामीणों को समझाया. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. वहीं अन्य पंचायतों में आयोजित शिविर में डीपीआरओ प्रिंस गोडविन कुजूर, बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ केशव प्रसाद चौधरी, बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव शामिल हुए. बीडीओ ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग आवेदन करें. उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे. बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक ने विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया. वहीं 25 सितंबर को बासोडीह, मरचोई, राजाबर एवं नावाडीह पंचायत में भी शिविर का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel