14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परसौनी में तीन माह से राशन नहीं मिलने पर भड़के ग्रामीण

थाना क्षेत्र के धोधनी गांव में गुरुवार को राशन वितरण में गड़बड़ी से नाराज़ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.

परसौनी. थाना क्षेत्र के धोधनी गांव में गुरुवार को राशन वितरण में गड़बड़ी से नाराज़ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने परसौनी-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग (एनएच-227) को बांस-बल्ला लगाकर करीब दो घंटे तक जाम रखा. इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. खास बात यह है कि जाम के दौरान कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. ग्रामीण कुंती देवी, सुशीला देवी, किरण देवी, राजू राय, मुरारी कुमार, पप्पू कुमार साह, सुनील कुमार, मो वकील, आमना खातून, ज्योति देवी, जलीना खातून समेत कई ग्रामीणों ने डीलर की मनमानी पर जमकर भड़ास निकाली. आरोप था कि पिछले तीन महीने से डीलर राशन नहीं दे रहे हैं. बार-बार दौड़ाया जाता है और कई लाभुकों को टालमटोल कर राशन देने से इनकार कर दिया जाता है. मामला देमा पंचायत के वार्ड नंबर 5, 6, 8 और 9 का है.

— जाम में फंसे जदयू नेता, डीएम से बात कर कराया समाधान

इस दौरान पूर्व विधायक पति सह जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान भी जाम में फंस गए. मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और नाराजगी जतायी. उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. उसके बाद उन्होंने पहले एमओ और फिर एसडीओ से बात करने की कोशिश की, पर संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद उन्होंने डीएम रिची पांडेय को फोन कर मामले की जानकारी दी. ग्रामीणों ने जदयू नेता से डीलर शैलेंद्र कुमार और गोदाम प्रबंधक मुन्ना कुमार राउत पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. डीएम ने तत्काल पदाधिकारी को भेजकर ग्रामीणों का बयान दर्ज कराने और डीलर को दो घंटा के अंदर पर्याप्त राशन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त किया. डीलर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें अनुमंडल से पूरा स्टॉक ही नहीं मिलता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel