मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेलनगर में रविवार को मवेशी चोरी की आशंका में भीड़ ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गयी. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने देखा कि दो व्यक्ति गाय लेकर कहीं जा रहे हैं. लोगों को शक हुआ कि वे चोरी कर मवेशी ले जा रहे हैं. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और दोनों व्यक्तियों को भीड़ से छुड़ाकर थाना ले आया. थाने में जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि वे पटेल नगर के ही एक घर में कई वर्षों से काम कर रहे हैं. घर के मालिक बाहर रहते हैं, इसलिए देखरेख की जिम्मेदारी उनके पास थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि गाय उसी घर की थी और वे उसे अपने घर ले जा रहे थे, लेकिन लोगों ने इसे गलत समझ लिया. पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद दोनों व्यक्तियों को निर्दोष पाते हुए छोड़ दिया. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को भेजा गया था, दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गयी. जांच भी की गई, लेकिन उनके ऊपर लगे हुए आरोप गलत पाए गए, जिसके आधार पर दोनों को छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

