Dhanbad News : कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के फायरब्रिक्स कालीमंडा मुहल्ला में ग्रामीणों ने मंगलवार की रात एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से मुहल्ले के लोग रात में पहरा दे रहे थे. इसी क्रम में मंगलवार देर रात डेढ़ बजे संदिग्ध युवक को देखा. उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसे कोई जवाब नहीं दिया. इस पर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि पकड़ा गया युवक एक बाइक से दो अन्य युवकों के साथ आया था. एक को घिरता देख उसके दोनों साथी फरार हो गये. युवक के शरीर में पूर्व का चोट व खरोच के निशान थे. पकड़ा गया युवक ओपी क्षेत्र के ही मैथन रोड स्थित शंकर टॉकीज के पास का रहने वाला है. ओपी प्रभारी मैथ्यू एक्का का कहना है कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

