10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजेता प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

खूंटी़ बिरसा कॉलेज खूंटी में आयोजित रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज एथलीट मीट के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिरसा कॉलेज खूंटी को दो

खूंटी़ बिरसा कॉलेज खूंटी में आयोजित रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज एथलीट मीट के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिरसा कॉलेज खूंटी को दो मेडल मिले. पुरुष वर्ग 400 मीटर दौड़ में रामचंद्र संगा को प्रथम, आशुतोष कुमार को द्वितीय और शोभित को तृतीय, ट्रिपल जंप में विशाल कुमार को प्रथम, विराज कुमार को द्वितीय और अर्पणा कुजूर को तृतीय, 200 मीटर दौड़ में रामचंद्र संगा को प्रथम, विक्की लोहरा को द्वितीय, अमित ओहदार को तृतीय, 5000 मीटर दौड़ में प्रहलाद उरांव को प्रथम, सुजीत सरकार को द्वितीय और आकाश उरांव को तृतीय, लॉंग जंप में समीर उरांव को प्रथम, सूरज पासवान को द्वितीय, अभिनय मिंज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. 400 मीटर रिले रेस में रामलखन सिंह यादव कॉलेज को प्रथम, एसएस मेमोरियल कॉलेज को द्वितीय और कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला को तृतीय, डिस्कस थ्रो में लालचंद उरांव को प्रथम, संटी कुमार को द्वितीय और सनी कुमार चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. महिला वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अनन्या अम्बष्ट को प्रथम, जेनिस टोप्पो को द्वितीय, आरती कुमारी को तृतीय, जैवलिन थ्रो में प्रतिभा कुमारी को प्रथम, प्रिया टेटे को द्वितीय और सिलवंती कंडीर को तृतीय स्थान, 100 मीटर रिले रेस में एसएस मेमोरियल कॉलेज को प्रथम, संत जेवियर कॉलेज को द्वितीय और मारवाड़ी कॉलेज को तृतीय स्थान मिला. 5000 मीटर दौड़ में सुमन कुमारी को प्रथम, प्राकृतिक टोप्पो को द्वितीय, अभिलाषा केरकेट्टा को तृतीय, 100 मीटर रिले रेस में एसएस मेमोरियल कॉलेज को प्रथम, संत जेवियर कॉलेज को द्वितीय, मारवाड़ी कॉलेज को तृतीय, ट्रिपल जंप में प्रेमलता केरकेट्टा को प्रथम, हुस्न आरा परवीन को द्वितीय, जोशी टुडू को तृतीय, 400 मीटर रिले रेस में एसएस मेमोरियल को प्रथम, संत जेवियर कॉलेज को द्वितीय और मारवाड़ी कॉलेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बिरसा कॉलेज खूंटी की प्रभारी प्राचार्या जे किड़ो, राजकुमार गुप्ता, डॉ जया भारती कुजूर, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, सुधांशु शर्मा, डॉ सिजरेन सुरीन, डॉ प्रियंका, डॉ संगीता संगा, डॉ कोर्नेलियुस मिंज सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें