कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत छांव रोड में शुक्रवार की देर शाम एक सीमेंट लोडेड वाहन के धक्के से साइकिल सवार कंपनी के एक कर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चारी चिराई गांव निवासी लाल बहादुर यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, लाल बहादुर यादव छांव रोड स्थित एक कंपनी में कार्य करते थे. शुक्रवार की देर शाम कंपनी में कार्य कर छांव रोड से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी एक सीमेंट लोडेड वाहन ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. घटना की जानकारी होते ही कंपनी कर्मियों की वहां भीड़ जुड़ गयी और इसकी जानकारी दुर्गावती पुलिस को दी गयी. इसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची दुर्गावती पुलिस गंभीर रूप से घायल कंपनी कर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले गयी, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. आनन-फानन में घायल कंपनी के कर्मी को सदर अस्पताल चंदौली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद लाल बहादुर यादव को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी चारी चिराई गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया, लोग भागे-भागे सदर अस्पताल चंदौली पहुंचे. वहीं, चंदौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

