इंजीनियरिंग कॉलेज में पिछले दिनों छात्रों के दो गुट में हुई मारपीट मामले में कॉलेज प्रशासन द्वारा 39 विद्यार्थियों पर की गयी कार्रवाई से हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि उन 39 विद्यार्थियों को अब हॉस्टल में रहने नहीं दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार दुर्गापूजा के बाद विद्यार्थियों को हॉस्टल से निकाला जा सकता है. इस बाबत कॉलेज के विद्यार्थी डरे हुए हैं. कॉलेज प्रशासन की कार्रवाई के बाद कॉलेज कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कैंपस में पुलिस की तैनाती की गयी है. साथ ही संबंधित थाना की पुलिस लगातार कॉलेज कैंपस में गश्ती कर रह है. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन ने 39 विद्यार्थी पर कार्रवाई करने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी है. दूसरी तरफ मारपीट में घायल विद्यार्थी का सिल्लीगुड़ी में उपचार चल रहा है. कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि दुर्गापूजा को लेकर कॉलेज में छुट्टी हो जायेगी. बाढ़ का पानी भी हट गया है. इसे लेकर सफाई करायी जा रही है. कॉलेज खुलने पर क्लास ऑफलाइन किया जायेगा. बता दें कि कॉलेज प्रशासन ने मारपीट की घटना को लेकर 39 विद्यार्थी पर कार्रवाई की है. इसमें दस छात्रों को एक वर्ष के लिए निलंबित किया गया है. जबकि 17 विद्यार्थी को ब्लैक मार्क व 25 हजार रुपये का भी जुर्माना लगाया गया है. साथ ही 17 विद्यार्थी को ब्लैक मार्क के साथ-साथ दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

