फारबिसगंज. फारबिसगंज के अर्द्धनिर्मित हवाई अड्डा मैदान में 27 सितंबर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन प्रमंडल पूर्णिया, भागलपुर, सहरसा प्रमंडल के चार हजार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लगभग सारी तैयारी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल अर्द्ध निर्मित हवाई अड्डा मैदान में दो जहां हेलीपैड बनाया गया है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर दो अलग अलग बड़ा पंडाल बनाया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा व स्थानीय भाजपा विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी का 27 सितंबर शनिवार को जो कार्यक्रम है. उसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के अलावा तीनों प्रमंडल के भाजपा के विधायक रहेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी का जो कार्यक्रम है इसमें पूर्णिया, भागलपुर व सहरसा तीन प्रमंडल के भाजपा के लगभग 04 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं का बैठक होगा. जिससे केंद्रीय गृहमंत्री जी सीधा संवाद करेंगे. बैठक दो अलग अलग पंडाल में होगा. बताया कि गृहमंत्री जी एक बैठक भाजपा के प्रदेश के पदाधिकारियों, प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारियों, कोर कमेटी के सदस्यों व भाजपा मंडल अध्यक्षों, पंचायत के अध्यक्षों के साथ करेंगे व सीधा संवाद करेंगे. जबकि दूसरा बैठक भाजपा के 400 वरीष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ करेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

